Skip to main content

गुरु की मेहत्ता

गुरु की महत्ता, क्यूँ ज़रुरी है जीवन में एक सद्गुरु


मानव जीवन में चिरकाल से ही गुरु का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण स्थान रहा है। ह्मारे देश की संस्क्रिति सदा ही सम्पन्न व धनी रही है अगर बात करें शिष्टाचार, संस्कारों, शिक्षा व सभ्यता की।
हमारे भारत वर्ष में कितने ही युगों से बाल्य अवस्था से ही ह्में गुरु की मह्त्ता व महान्ता से अविभूत कराया जाता रहा है खासकर जब हमारा देश गुरुकुलों से भरपूर हुआ करता था।
“गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु: गुरुर्महेश्वर: । गुरु: साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: ॥“

अथार्त – गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर के समान है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है, ईश्वर है। ह्मारे पुराणों, शास्त्रों व ग्रन्थों में सदा ही गुरु को सर्वोत्तम स्थान दिया गया है। गुरु का स्थान माता पिता व ईश्वर से भी सर्वोपरी है।
परंतु आज के इस आधुनिक युग में गुरु, ज्ञान, व गुरुकुलों का महत्व व अस्तित्व खोता ही नज़र आता है। शिक्षा ज़्यादातर विद्यालयों में बस व्यापारिक ढंग से चलाया जाता है। ज्ञान बस नम्बरों का खेल बनकर रह गया है।

आज की पीढ़ी सही गुरु व मार्गदर्शन से विमुख होती जा रही है। ज़्यातर विद्यार्थियों के लिये ना गुरु का महत्व है ना उन्की दी हुई क्षिशा का। क्योंकि अभिभावक स्वयं ही भूलते जा रहें हैं कि आधुनिक दुनिया में बच्चों के स्थान बनाने व उन्हें सर्वोच्च शिक्षा देने हेतु सबसे ज़रूरी है उनका आधार सही ढंग से मज़बूत करना। सिर्फ़ अंग्रेज़ी माध्यम में उन्हें पढ़ाना ही काफ़ी नहीं है, साथ साथ उन्हें ह्मारी संस्क्रिति से, व गुरु ज्ञान से भी परिचित कराना ज़रुरी है।

उन्हें पता होना चाहिये की गुरु कौन हैं, उनका ह्मारे जीवन में क्या महत्व है, क्यूँ गुरु को सबसे बढ़ा स्थान दिया जाता है? गुरु के प्रकार क्या हैं? गुरु सिर्फ़ वो नहीं जो विद्यालयों में पढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षकों का भी फ़र्ज़ है कि विद्यार्थीयों को सही दिशा व मार्गदर्शन दें।
गुरु ह्मारे इष्ट रूप में, माता पिता के रूप में, एक शिक्षक के रूप में, व आध्यात्मिक गुरु के रूप में भी होते हैं।

जीवन की हर कठिन परिसथिति में हमारे सही मार्गदर्शक होते हैं, हमें सही और गलत में फ़र्क करना सिखाते हैं, जीवन में आधुनिकता व संस्क्रिति में किस तरह तालमेल बनाये रखा जा सकता है ये केवल एक सदगुरु ही बता सकता है। अछाई और बुराई में फ़र्क व किसका चुनाव उत्तम है ये एक सदगुरु ही बता सकता है। हमारे कितने ही अनगिनत प्रशनों के उत्तर सिर्फ़ हमारा सद्गुरु ही दे सकता है। उत्तम और श्रेष्ठ में फ़र्क भी सदगुरु ही बता सकते हैं। जीवन जीने व अपने कर्मफ़ल को भोगते हुए कैसे आगे बढ़ना है व मुक्ति का मार्ग पाना है ये भी एक सदगुरु ही दर्शा सकता है।

इसलिये हम सब के जीवन में एक सदगुरु का होना अति आवश्यक है वरना जीवन रूपी इस नाव का संसार रूपी इस सागर में डूबना तय है। सदगुरु में श्रद्धा व विश्वास व उनके बताये संमार्ग पे चल कर ही हम जीवन की नैया को पार लगा सकते हैं॥


Love, Light, Peace, Gratitude and Lots of Divine and Angel Blessings to you all….

Grace & Love - Tejaswini (a.k.a Sakshi Vaashiisht)

 #importance of guru #guru sai baba #Guru Brahma #Gurur #Brahma Vishnu Shiva sloka

Popular posts from this blog

Healing Through Bloodline Consciousness/Ancestral Healing

I have been considering writing this article for a long time. It is my favorite topic, and because I have my healing journey through this method, I felt guided to share my experiences and guidance for all who need  Bloodline Consciousness or Ancestral healing . How Did I Come Across Bloodline Consciousness Healing? When I first came across ancestral healing, it was an entirely new concept. Being a proud Indian with a background in Vedic schooling, I was more aware of the  Pitrupaksha Rituals/Shraddh Paksha   for honoring our ancestors and performing some rituals for their peace and ascension to the Divine light. I initially met a few mentors through which I learned a few rituals. Later, consistent efforts and my free will to work with my ancestors to identify specific blocks that impacted my life helped me dive deeper, learn, and explore more. Understanding the DNA and the DNA Consciousness To understand ancestral patterns, you must learn and explore the  DNA Conscio...

Our Existence Beyond Physical Body

The human body is not just limited to an effigy of flesh and bones ;  it is beyond that. We have a deep and actual existence that we know .  We are  light , we are  souls , and we are  a part of that divine light of God. Did you know we all have an electromagnetic field, called the  aura , around our physical body? An  aura  is made up of electromagnetic radiation, energies, and wavelengths and is a subtle vibration of the energies living in our bodies. These vibrations or wavelengths often affect our physical energy, chakras, moods, situations in life, thoughts, and characters. Sometimes these vibrations also reflect the diseases a human body is currently suffering from or could suffer in the future if not taken care of in time.  We all have the power to see auras. However, with the greater use of technology and negative beliefs, most of us cannot see them with our naked eyes. To be able to see the auras, we need to practice self-discipline ...